आरोग्यमशक्ति हर्बल हैंडवॉश क्या है ?

 

www.vedobi.com

वर्तमान समय में आप लोग संचार के हर एक माध्यम (अखबार, टीवी, रेडियों, इंटरनेट) से हाथों को धोने, उनकों साफ रखने के बारे में सुनते, पढ़ते और देखते होंगे। इसके अलावा स्कूल और घर पर भी टीचर्स और मम्मी-पापा अक्सर यही बात दोहराते हैं कि खाने से पहले हाथ जरूर धोने चाहिएं। पर क्या तुमने कभी सोचा है कि मम्मी-पापा और बाकी बड़े लोग क्यों हाथ धोने पर इतना जोर देते हैं ?

दरअसल, जब भी हम लोग घर से बाहर जाते हैं, खासकर किसी बाजार या पार्टी में तो उस समय लोगों से मिलते वक्त हम बहुत सारे जर्म्स अपने हाथों में लगा लेते हैं। जिनके बारें में हमें पता भी नहीं चलता। इसके अलावा सर्दी-जुकाम होने पर भी हम अपने हाथों में बहुत से ऐसे बैक्टीरिया बटोर लेते हैं, जो आगे चलकर बड़ी-बड़ी बीमारियों का कारण बनते हैं।

इसलिए जरूरी है स्कूल और ऑफिस से आकर, खाने से पहले, खेलने के बाद, किसी बीमार व्यक्ति से मिलने के बाद, खुद को सर्दी-जुकाम होने पर हाथ आवश्य धोने चाहिएं।

लेकिन आज इस प्रदूषण भरे दौर में हाथ धोने के साथ त्वचा का ख्याल करना भी जरूरी हो गया है। क्योंकि वर्तमान समय में जीवन शैली में हुए बदलावों ने हमें कैमिकल युक्त पदार्थों का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित कर रखा है, जोकि हमारी त्वचा में नाना प्रकार के रोगों को जन्म देता है। इसी कारण आज छाजन, मुंहासे, दाद, खाज, खुजली जैसे त्वचा रोगों की संख्या बहुत अधिक है। इसलिए आज आवश्यक है, कि हम प्रकृति तत्वों को फिर से अपनाएं और त्वचा रोगों से मुक्ति पाएं।

इसलिए आपको भी वेदोबी द्वारा उपलब्ध कराये गये “आरोग्यमशक्ति हर्बल हैंडवॉश” को अपनना चाहिए। जोकि अपनी औषधिय गुणवत्ता और त्वचा की देख-भाल करने के लिए जाना जाता है।

आरोग्यमशक्ति हर्बल हैंडवॉश 

  • यह प्राकृतिक औषधियों से तैयार किया गया एक हर्बल हैंडवॉश है।
  • इसमें नीम, तुलसी, गेंहू, मंजिष्ठा, चाय जैसी प्राकृतिक औषधियां शामिल हैं।
  • यह हाथों के सभी कीटाणुओं को मारने का काम करता है।
  • इसके इस्तेमाल से त्वचा कोमल और मुलायम रहती है।
  • यह हाथों को सुंगधित बनाने का काम करता है।
  • यह हाथों के मॉइस्चराइजर को मरने नहीं देता।
  • इसके इस्तेमाल से त्वचा पर दाद, खाज नहीं पड़ते।
  • यह त्वचा पर छाजन, मुंहासों की समस्या को दूर करता है।
  • यह फुंसी-फोड़ों की समस्या को कम करता है।
  • इसके इस्तेमाल से त्वचा में निखार आता है।
  • यह त्वचा को प्रदूषण के दुष्परिणामों से बचाता है।
  • इसके इस्तेमाल से किसी प्रकार का साइड-इफेक्ट नहीं होता।

आरोग्यमशक्ति हर्बल हैंडवॉश में मौजूद औषधियां

 नीम

  • नीम त्वचा की सूजन और जलन को कम करता है।
  • नीम त्वचा से अतिरिक्त चिकनाहट और गंदगी को हटाने का काम करता है।
  • यह ब्लैकहैड्स को मिटाने का काम करता है।
  • इसके पेस्ट से मुंहासे जल्दी ठीक होते हैं।
  • नीम त्वचा की नमी को मरने नहीं देता।
  • नीम का पेस्ट घावों को दल्दी भरने का काम करता है।

तुलसी

  •  तुलसी में एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो त्वचा में मौजूद विषैले पदार्थ को बाहर करते हैं।
  • तुलसी और चंदन का पेस्ट मुंहासों और पिम्पल्स को ठीक करता है।
  • यह चोट को जल्दी ठीक करने की क्षमता रखती है।
  • यह खून को साफ करने का काम करती है।
  • तुलसी चेहरे के दाग-धब्बों को मिटाती है।
  • त्वचा की खुजली और जलन को दूर करती है।

गेंहू

  • जले हुए हिस्से पर गीला आटा लगाने से जलन कम होती है।
  • गेंहू के आटे को मलाई के साथ लगाने से त्वचा में निखार आता है।
  • गेंहू का आटा त्वचा से अतिरिक्त तेल अवशोषित करने में मददगार है।
  • गूंथे हुए गेहूं के आटे को फोड़े-फुंसी पर लगाने से वह जल्दी ठीक होते हैं।
  • किसी जहरीले कीड़े के काट लेने पर गेहूं के आटे में सिरका मिलाकर उस जगह पर लगाने से लाभ मिलता है।
  • गेहूं में मौजूद जिंक और विटामिन ई त्‍वचा को स्‍वस्‍थ, खूबसूरत और चमकदार बनाने का काम करते हैं।

मंजिष्ठा

  • मंजिष्ठा को त्वचा की खूबसूरती के लिए महत्वपूर्ण औषधि माना जाता है।
  • इसके इस्तेमाल से त्वचा पर पड़े काले धब्बे ठीक हो जाते हैं।
  • यह चेहरे को कील-मुंहासों से बचाने का काम करती है।
  • मंजिष्ठा त्वचा की खुजली को कम करती है।
  • मंजिष्ठा त्वचा की एलर्जी को ठीक करने में कारगर है।
  • मंजिष्ठा पाउडर को शहद के साथ मिलाकर लगाने से, चेहरे की चमक बढ़ जाती है।

चाय

  • चाय त्वचा में मौजूद विषैले पदार्थ को बाहर करती है और सूजन को कम करती है।
  • ग्रीन-टी ऑयली स्किन से लड़ने का काम करती है।
  • ग्रीन-टी मुंहासों से छुटकारा दिलाने में मदद करती है।
  • यह स्किन के दाग-धब्बों को दूर करती है।
  • हरी चाय में उच्च मात्रा में एंटीऑक्सिडेंट होते हैं, जो आपको सॉफ्ट और ग्लोइंग स्किन देने का काम करते हैं।
  • हरी चाय में कैटेचिन्स एंटीबायोटिक एजेंट होते हैं। जो मुंहासों से पैदा होने वाले बैक्टीरिया से लड़ने में मदद करते हैं।

 आरोग्यमशक्ति हर्बल हैंडवॉश का प्रयोग कैसे करें ?

  • उचित मात्रा में हैंडवॉस का इस्तेमाल करें। अथवा प्रयोग से पहले चिकित्सक की सलह लें।
  • नियमित रूप से इसका प्रयोग करने से कुछ ही दिनों में यह आपको त्वचा संबंधी अनेक समस्याओं से छुटकारा दिला देगा।
#like #Subscribe #Share #Follow us on :

Comments

Popular posts from this blog

जानें मनुष्य के लिए क्यों जरूरी है आयुर्वेद ?

8 TYPES OF MENTAL INTELLIGENCE

जानें, पपीते के फायदे और उपयोग